अभिनेता आमिर खान के बहुप्रतीक्षित टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' के दूसरे संस्करण का प्रीमियर 2 मार्च को होगा। आमिर ने वर्ष 2012 में 'सत्यमेव जयते' से टेलीविजन पर कदम रखा। यह कार्यक्रम कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा और बाल शोषण सरीखे संवेदनशील सामाजिक मुद्दों को उठाता है। मई में स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित हुए इस कार्यक्रम को दर्शकों ने दिल से सराहा था। कुछ कड़ियों ने सर्वोच्च रेटिंग पाई थी।
कार्यक्रम की झलकियां शनिवार को वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट यूट्यूब पर देखी गईं। झलकियों को अब तक 34,000 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।
जब आईएएनएस ने स्टार चैनल के प्रतिनिधि से इस बाबत संपर्क किया तो पुष्टि की गई कि यह खबर सच है।
हालांकि, इस बार कार्यक्रम का प्रारूप अलग होगा।
रिपोर्टों के मुताबिक, कार्यक्रम निर्माताओं ने दूसरे संस्करण को तीन भागों में बांटने का फैसला किया है। प्रत्येक खंड रविवार को चार शो प्रसारित करेगा।
Monday, January 27, 2014 15:39 IST