Bollywood News


​सुशांत सिंह के साथ दिखेंगी बंगाली बाला स्वास्तिक मुखर्जी ​

​सुशांत सिंह के साथ दिखेंगी बंगाली बाला स्वास्तिक मुखर्जी  ​
एक और बंगाली बाला स्वास्तिक मुखर्जी हिंदी सिनेमा जगत में कदम रख रही है। उन्हें मौका दे रहे है, दिबाकर बनर्जी, जो अपनी आगामी फ़िल्म ​'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी', सुशांत सिंह राजपूत के साथ बना रहे है।​

​ ​सुशांत सिंह के साथ फ़िल्म में काम करने वाली स्वास्तिक ने इस फ़िल्म के लिए अपना ऑडिशन सफलता पूर्वक पास भी कर लिया है। वह हिंदी समझ सकती है, लेकिन बोलने के लिए उन्हें थोड़े सुधार की जरुरत है। ​

​ ​अभिनेत्री इस बात को स्वीकार करते हुए कहती है, ​"​मैं भाषा को समझ भी सकता हूँ और बोल भी सकता हूँ, लेकिन जब जेंडर की बात आती है​ तो मैं इसे मिश्रित कर देती हूँ।" ​

​ ​मजेदार बात ये है, स्वास्तिक की पहली बॉलीवुड ​​उपस्थिति नहीं है। उन्होंने पहले भी 2012 में आई फ़िल्म 'मुंबई कटिंग' में काम किया था। जिसमें 11 निर्देशकों की 11 फ़िल्में थी। और इन नामों में निर्देशक अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, राहुल ढोलकिया, जैसे नाम भी शामिल है। स्वास्तिक इनमें से फ़िल्म निर्माता रितुपर्णो घोष की फ़िल्म में दिखी थी।

​वह कहती है कि वह ​​सत्यबती (ब्योमकेश बख्शी की पत्नी) ​ का किरदार नहीं निभा रही है। "मैं फ़िल्म में सुशांत की पत्नी का किरदार नहीं निभा रही हूँ। मैं इस से ज्यादा और कुछ नहीं बता सकती।

End of content

No more pages to load