Bollywood News


बॉलीवुड की एक जैसे दिखने वाली अभिनेत्रियां

 बॉलीवुड की एक जैसे दिखने वाली अभिनेत्रियां
'जय हो' में सलमान खान की अभिनेत्री डेजी शाह को भी लेकर हल्की-फुल्की चर्चा हैं कि उनमें रानी की झलक दिखती है। चलिए देखते हैं कि इनके अलावा कौन-कौन ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जो आपस में सिर्फ समानता ही नहीं रखते है, बल्कि कभी-कभी तो उन्हें देखने वाले धोखा भी खा जाते है।



ऐश्वर्या राय और स्नेहा उलाल
फ़िल्म ' ​​लक्की' से सलमान खान के साथ बॉलीवुड में शुरुआत करने वाली स्नेहा उलाल जब लोगों की नजरों में आई थी तभी से इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई थी​, कि वह देखने में ऐश की कॉपी लगती है​ । कहा तो यहाँ तक भी जा रहा था कि सलमान स्नेहा को लेकर इसी वजह से आए हैं कि स्नेहा बिलकुल ऐश्वर्या के जैसी लगती है। अगर दोनों की आपसी समानता की बात की जाए तो स्नेहा की आँखों के अलावा उनका चेहरा ​भी ​काफी हद तक ऐश्वर्या से मेल खाता है।​​

दिया मिर्जा और एवलिन शर्मा
दिया मिर्जा और एवलिन शर्मा के बारे में भी बिलकुल यही कहा जा सकता है। दोनों की ना सिर्फ रंगत एक दूसरे से हूबहू मिलती हैं बल्कि चेहरा, आँखे और व्यक्तित्व भी एक दूसरे से काफी मिलता जुलता है। यही नहीं ये दोनों जुडी भी एक ही पृष्टभूमि से है। ये दोनों ही इंडो-जर्मन पृष्टभूमि से है। ​

कैटरीना कैफ और ज़रीन खान
ऐश्वर्या और स्नेहा की ही तरह कैट और ज़रीन खान भी ऐसी दो बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं जो सलमान के बहुत करीबी रह चुकी है। जब ज़रीन खान ने सलमान खान के साथ फ़िल्म 'वीर' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी तो ज़रीन के कैट के जैसे दिखने की ना सिर्फ चर्चा हुई थी बल्कि लोगों को तो यह भी लग रहा था कि ज़रीन और कैट बहने है। लेकिन बाद में जब यह साफ़ हुआ कि दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है तो लोग दोनों की समानता देख कर दंग रह गये। ​

अमिताभ बच्चन सोनू सूद
सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं बल्कि नवोदित कलाकार सोनू सूद के भी अमिताभ बच्चन से समानता रखने की भी ख़बरें बीच-बीच में आती रहती है। ​इन दोनों का कद और व्यक्तित्व ही नहीं बल्कि चेहरे की नीचे से बनावट और आवाज भी काफी मेल खाती है। यही नहीं सोनू ने भी खुद यह स्वीकार किया हैं कि जब अमिताभ के प्रशंसक उन्हें अमिताभ के जैसा बताते है तो वह काफी रोमांचक हो जाते है। उनके अमिताभ के जैसे दिखने के चलते ही 'युवा' ​​ फ़िल्म में उन्हें अभिषेक के भाई का किरदार दिया गया था। साथ ही वह यह भी कहते हैं कि अगर अमिताभ की फ़िल्म 'दीवार' दोबारा बनती हैं तो वह उनका किरदार निभाना पसंद करेंगे। ​

​ऋतिक रोशन हरमन बावेजा ​
​जब हरमन बावेजा ने फ़िल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की तो उनके ऋतिक के जैसा दिखने की भी काफी चर्चा हुई थी। और यह सच भी है। हालाँकि हरमन के डांस करते हुए तो लोग सोच में ही पड़ जाते हैं कि वह ऋतिक हैं या हरमन। ​

अदिति राव हैदरी और मंजरी फड़निस​
इसी सूची में दो और नाम है ​, अदिति राव हैदरी और मंजरी फड़निस के। मंजरी फनडिस ने फ़िल्म 'ग्रैंड मस्ती' से काफी चर्चा बटौरी है। और इसके बाद कैसे ही लोगों के बारे में सुना गया हैं जो दोनों को देख कर धोखा खा गये हैं कि वह इस वक़्त मंजरी उनके सामने हैं या अदिति। दोनों का लाइट रंग, उज्ज्वल आँखें, एक प्रमुख नाक, और मुस्कान और एक ही कद लोगों को सोच में डाल देता है।

End of content

No more pages to load