Bollywood News


​सनी लियोन के अंतः वस्त्र हुए चोरी

​सनी लियोन के अंतः वस्त्र हुए चोरी
​सनी लियोन के साथ एक बेहद ही चिढ़ाने वाली घटना घट गई है, और ऐसा हुआ हैं उनकी आगामी फ़िल्म ​रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग के दौरान​। कहा जा रहा हैं कि सनी के किसी ने अंतः वस्त्र ही चुरा लिए है।

​​सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी ने ग्रे कलर के अंत: वस्त्र पहन रखे थे। लेकिन शॉट के बाद वह गायब हो गए। ​ रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म क्रू मेंबर्स को मजबूरन अंत: वस्त्रों का ऑनलाइन ऑर्डर देकर दोबारा मंगवाना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक सनी हमेशा डिजाइनर अंत: वस्त्र ही पहनती है। घटना के बाद शूटिंग स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई, ताकि इस तरह की चोरी दोबारा हो।

End of content

No more pages to load