जोधपुर की एक अदालत ने बुधवार को अभिनेता सलमान खान का बयान दर्ज किया। काले हिरण के शिकार से जुड़े एक मामले में सलमान आरोपी हैं और वह शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमे का सामना कर रहे हैं। सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने आईएएनएस को बताया, "सलमान ने अपने बयान में कहा कि न तो वह अवैध हथियार रखते हैं और न ही उन्होंने काले हिरण का शिकार किया है।"
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 मार्च की तारीख तय की है।
जोधपुर में सलमान अभिनीत फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान कनकनी गांव के बाहरी इलाके में एक और दो अक्टूबर 1998 को कथित रूप से दो काले हिरणों का शिकार हुआ था, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत इन पशुओं का शिकार वर्जित है।
सलमान खान सहित फिल्म में काम कर रहे कुछ अन्य कलाकारों पर काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। इसी दौरान सलमान पर अवैध हथियार रखने का भी आरोप लगा था।
सलमान पर संरक्षित जीवों के शिकार के आरोप में मामला दर्ज हुआ था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्र कला जैन ने 15 जनवरी को सलमान को मामले के संबंध में बयान दर्ज करने के लिए बुधवार को अदालत में उपस्थित होने का सम्मन भेजा था।
जोधपुर की अदालत में सलमान का बयान दर्ज
Thursday, January 30, 2014 15:02 IST


