अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा कहती हैं कि अब उनका वजन ज्यादा नहीं है। उनका कहना है कि अब कोई उनके वजन, कपड़ों और फैशन समझ के बारे में शिकायत नहीं करेगा। फिल्म 'हंसी तो फंसी' की मोबाइल एप्लीकेशन के लांच पर जब उनसे पतली काया के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, "अब मेरा प्रयास है कि मैं कुछ वजन कम कर लूं। ऐसा इसलिए क्योंकि वर्ष 2011 में मेरे अभिनय करियर की शुरुआत के बाद से ही मुझे मोटी अभिनेत्रियों की श्रेणी में रखा गया।"
उन्होंने कहा, "इसलिए मैं अब अच्छे दिखने वाले परिधान पहनना चाहती हूं। पर्दे पर सुंदर दिखना चाहती हूं। मेरे ख्याल से मैं अपनी पहली दो-तीन फिल्मों में थोड़ी मोटी थी।"
प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणीति हालांकि अभी दुबली-पतली होने से काफी पीछे हैं लेकिन उन्होंने कुछ पौंड वजन घटा लिया है। उन्हें इस बात पर नाज है।
'हंसी तो फंसी' में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं। फिल्म 7 फरवरी को प्रदर्शित होनी है।
Thursday, January 30, 2014 15:06 IST