चर्चित अभिनेता-टेलीविजन मेजबान मनीष पॉल कहते हैं कि वह हास्य अभिनेता कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बजाय हॉलीवुड हास्य मेजबान लेनो से मुकाबला करना चाहेंगे। यहां शुक्रवार को डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 6' पर अपने शो 'मैड इन इंडिया' के प्रचार पर मनीष ने कहा, "मेरे कपिल और कृष्णा के बीच कोई हास्य युद्ध नहीं छिड़ा है। इस बारे में लोग बहुत कुछ कह रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "अगर मेरा युद्ध हुआ तो जे लेनो जैसे शीर्ष हास्य कलाकार से होगा।"
अभिनेताओं द्वारा अपने कॉमेडी कार्यक्रम शो करने से छोटे पर्दे पर एक दौड़ शुरू हो गई है। पहले कपिल शर्मा अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लेकर आए। कपिल के शो से 'गुत्थी' नाम से लोकप्रिय हुए सुनील ग्रोवर अब 'मैड इन इंडिया' लेकर आए हैं। पतर चला है कि कृष्णा भी अपना हास्य कार्यक्रम लाने वाले हैं।
'मैड इन इंडिया' 16 फरवरी से स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होगा। इसमें श्वेता तिवारी और डॉली आहलुवालिया भी विभिन्न किरदार निभाएंगी।
Sunday, February 02, 2014 16:44 IST