विद्या बालन और फरहान अख्तर अब अपनी फ़िल्म 'शादी के साइड इफेक्टस' के प्रोमोशन में जुट गये है। जिसके लिए इन दोनों ने 'नच बलिये-6' के सेट पर भी शिरकत की।
इस मौके पर भी फरहा उसी नीले रंग के गाउन में दिखी जिसे उन्होंने 'जग्गा जासूस' की पार्टी में पहना था। साथ ही हाई हील के साथ विद्या बेहद खूबसूरत लग रही थी।
'शादी के साइड इफेक्टस' प्रोमोशन में जुटे विद्या और फरहान
Monday, February 03, 2014 17:03 IST


