फ़िल्म हंसी तो फंसी में परिणिति बेहद ड्रामे बाज नजर आ रही है, लेकिन उनका कहना हैं कि वह असल जिंदगी में भी उतनी ही ड्रामा क्वीन है।
वह कहती है, "वह वास्तविक जिंदगी में भी एक ड्रामा क्वीन है। अपनी अगली फ़िल्म में वह सिद्धार्थ मलहोत्रा के साथ नजर आने जा रही है। और इन दिनों वह सिद्धार्थ के साथ मिलकर फ़िल्म के प्रोमोशन में व्यस्त है।
फिल्म के प्रचार में जुटी परिणिति ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि मैं वास्तविक जिंदगी में भी ड्रामा क्वीन हूं, लेकिन मैं इसे नकारात्मक ढंग से नहीं लेती हूं। यह एक सकारात्मक कथन है। मैं खुश रहती हूं और जिंदगी को गंभीरता से नहीं लेती।
मैं रियल लाइफ में भी ड्रामा क्वीन हूं: परिनीति चोपड़ा
Tuesday, February 04, 2014 14:56 IST


