ताम्पा की खाड़ी में 15वें इंटरनेशनल इंडिया फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) वीकेंड एंड अवार्ड्स के आयोजन में अभी महीनों बाकी है, लेकिन भारतीय फिल्मकार अभी से वहां पहुंचने लगे हैं। रिया कपूर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए यहां उपयुक्त स्थलों की तलाश कर रही हैं।
रिया कपूर पिछले सप्ताह यहां अपने अभिनेता-फिल्मनिर्माता पिता अनिल कपूर के साथ थीं। उनकी टीम ने अपनी आगामी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए यहां उपयुक्त स्थलों की तलाश की है।
अनिल कपूर ने यहां आईएएनएस के साथ हिल्टन होटल में अपनी शूटिंग की योजना के बारे में बात की।
स्वयं को आइफा का दोस्त बताने वाले अनिल ने कहा, "हम यहां एक फिल्म की शूटिंग की योजना बना रहे हैं। यह हमारी अगली फिल्म है। इसका नाम 'सात हिंदुस्तानी' है।"
वह इससे पूर्व जनवरी में आइफा और भारतीय सिनेमा के बारे में जागरूकता का प्रसार करने के लिए अमेरिका के तीन शहरों के दौरे पर थे।
57 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "मैं जब यहां आया तो महसूस किया कि इस शहर में जान है। यहां लोगों में एक भोलापन और जोश है, जो व्यावसायिकता, मेहमाननवाजी और जोश का समन्वय है।"
अनिल कपूर फिल्म कंपनी के बैनर के तले 'गांधी, माय फादर', 'नो प्रोब्लम' और 'आयशा' सरीखी फिल्में देने वाले अभिनेता ने कहा, "मैं यहां इससे पहले जनवरी में आया था, लेकिन दोबारा लौटा हूं इसके लिए आइफा को शुक्रिया। मुझे यहां अपनी फिल्म बनाने के लिए एक तरह का प्रोत्साहन और सहयोग मिला।"
विदेशी फिल्म 'मिशन : इंपॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल' में अभिनय कर चुके अनिल इस बात में पूरी तरह यकीन रखते हैं कि सिनेमा में पर्यटन को बढ़ावा देने का सामथ्र्य है।
उन्होंने कहा, "देखिए 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' ने स्पेन के लिए कर दिया। मेरे ख्याल से शहर और देश धीरे-धीरे उस प्रभाव से भिज्ञ हो रहे हैं कि जो पर्यटन पर सिनेमा डाल सकता है।"
अनिल 23-26 अप्रैल को आयोजित होने वाले मुख्य आइफा वीकेंड एंड अवार्ड्स के लिए ताम्पा खाड़ी लौटने के बारे में सोचकर खुश हैं।
Tuesday, February 04, 2014 15:08 IST