ताम्पा की खाड़ी में शूटिंग स्थल तलाश रही रिया कपूर

Tuesday, February 04, 2014 15:08 IST
By Santa Banta News Network
ताम्पा की खाड़ी में 15वें इंटरनेशनल इंडिया फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) वीकेंड एंड अवार्ड्स के आयोजन में अभी महीनों बाकी है, लेकिन भारतीय फिल्मकार अभी से वहां पहुंचने लगे हैं। रिया कपूर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए यहां उपयुक्त स्थलों की तलाश कर रही हैं।

रिया कपूर पिछले सप्ताह यहां अपने अभिनेता-फिल्मनिर्माता पिता अनिल कपूर के साथ थीं। उनकी टीम ने अपनी आगामी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए यहां उपयुक्त स्थलों की तलाश की है।

अनिल कपूर ने यहां आईएएनएस के साथ हिल्टन होटल में अपनी शूटिंग की योजना के बारे में बात की।

स्वयं को आइफा का दोस्त बताने वाले अनिल ने कहा, "हम यहां एक फिल्म की शूटिंग की योजना बना रहे हैं। यह हमारी अगली फिल्म है। इसका नाम 'सात हिंदुस्तानी' है।"

वह इससे पूर्व जनवरी में आइफा और भारतीय सिनेमा के बारे में जागरूकता का प्रसार करने के लिए अमेरिका के तीन शहरों के दौरे पर थे।

57 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "मैं जब यहां आया तो महसूस किया कि इस शहर में जान है। यहां लोगों में एक भोलापन और जोश है, जो व्यावसायिकता, मेहमाननवाजी और जोश का समन्वय है।"

अनिल कपूर फिल्म कंपनी के बैनर के तले 'गांधी, माय फादर', 'नो प्रोब्लम' और 'आयशा' सरीखी फिल्में देने वाले अभिनेता ने कहा, "मैं यहां इससे पहले जनवरी में आया था, लेकिन दोबारा लौटा हूं इसके लिए आइफा को शुक्रिया। मुझे यहां अपनी फिल्म बनाने के लिए एक तरह का प्रोत्साहन और सहयोग मिला।"

विदेशी फिल्म 'मिशन : इंपॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल' में अभिनय कर चुके अनिल इस बात में पूरी तरह यकीन रखते हैं कि सिनेमा में पर्यटन को बढ़ावा देने का सामथ्र्य है।

उन्होंने कहा, "देखिए 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' ने स्पेन के लिए कर दिया। मेरे ख्याल से शहर और देश धीरे-धीरे उस प्रभाव से भिज्ञ हो रहे हैं कि जो पर्यटन पर सिनेमा डाल सकता है।"

अनिल 23-26 अप्रैल को आयोजित होने वाले मुख्य आइफा वीकेंड एंड अवार्ड्स के लिए ताम्पा खाड़ी लौटने के बारे में सोचकर खुश हैं।
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
अदिति शर्मा की ग्रैंड एंट्री से स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नज़र' में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल सागा 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में अब एक और शानदार कलाकार, अदिति शर्मा, की एंट्री हो

Wednesday, May 14, 2025
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही!

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही

Wednesday, May 14, 2025
खाली लिफाफा फिल्म - संदीप मलिक द्वारा सभी माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि!

फिल्म निर्माता, लेखक और संगीतकार संदीप मलिक बड़े पर्दे पर एक ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो सीधे दिल से निकलती

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT