अभिनेत्री बिपाशा बसु ने सबसे प्यारी और आकर्षक जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा को सोमवार को शादी की वर्षगांठ की बधाई दी। उन्होंने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "सबसे प्यारी और आकर्षक जोड़ी रितेश और जेनेलिया को शादी की सालगिरह मुबारक हो।"
यह युगल 'तुझे मेरी कसम' और 'तेरे नाल प्यार हो गया' सरीखी फिल्मों में साथ काम कर चुका है। वे 4 फरवरी, 2014 को परिणय सूत्र में बंधे।
बिपाशा ने रितेश-जेनेलिया को बधाई दी
Tuesday, February 04, 2014 15:11 IST


