Bollywood News


अब कॉमेडी के मूड में इरफ़ान खान

अब कॉमेडी के मूड में इरफ़ान खान
हमेशा से ही ​गंभीर फिल्मों और अभिनय के लिए जाने जाने वाले इरफ़ान खान के लिए लगता हैं कि वह अब कॉमेडी करने के मूड में है। तभी तो वह कह रहे हैं कि उनकी अगली फ़िल्म कॉमेडी फ़िल्म होगी जबकि उनके निर्देशक का कहना हैं कि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं है। ​​

​ इरफ़ान खान अब तक 'पान सिंह तोमर', 'दिल कबड्डी' और 'थैंक यू' जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुके है। अब वह एक और कॉमेडी फ़िल्म के लिए तैयारी कर रहे है। जिसका नाम वह 'वेलकम टू करांची' बता रहे है। इस फ़िल्म का निर्देशन आशीष आर मोहन करेंगे। आशीष मोहन अब से पहले 'खिलाडी 786' फ़िल्म का निर्देशन कर चुके है। कहा जा रहा हैं कि इस फ़िल्म में 'स ​ल्म​डॉग मिलेनियर' में काम करने वाले देव पटेल भी हो सकते है। हालाँकि अभी तक उन्हें इसके लिए अंतिम तौर पर नहीं लिया गया है।​ ​

​ जब फ़िल्म के निर्देशक मोहन से इस बारे में बात की ​गई ​तो उन्होंने कहा, "वह अभी तक फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है, और अभी तक इसके लिए किसी को भी प्रस्ताव नहीं दिया गया है। यह एक अफवाह हो सकती है। मैंने ऐसी किसी फ़िल्म के बारे में नहीं सुना और मैं ऐसी किसी भी नाम की फ़िल्म पर काम नहीं कर रहा हूँ। ​​

​ वहीं दूसरी तरफ इरफ़ान ने इस खबर पर अपनी सहमति जताते हुए कहा हैं कि हाँ में मोहन के साथ इस फ़िल्म को कर रहा हूँ, हालाँकि अभी तक उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। मैं निशिकांत कामनाथ की फ़िल्म के लिए शिमला निकल रहा हूँ और मैं अगले महीने वापिस आउंगा। इस फ़िल्म पर काम तभी शुरू हो सकता हैं जब मैं वहाँ से वापस आ जाऊँगा। ​​

​ वहीं इंडस्ट्री के एक सूत्र का कहना है कि देव पटेल को इस फ़िल्म के लिए अभी तक तय नहीं किया गया है। इसके अलावा वह इसके लिए किसी अभिनेत्री की भी तलाश कर रहे है।

End of content

No more pages to load