आगामी फिल्म 'हाईवे' में डबल ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान संग काम करने वाली पाश्र्व गायिका जोनिता गांधी कहती हैं कि एलबम में उनके प्रयास रंग लाए। उनका कहना है कि यह एलबम जबर्दस्त रूप से सफल होने जा रही है। जोनिता ने एक बयान में कहा, "बचपन से ही गायिका बनने का सपना देखा लेकिन उम्मीद नहीं की थी कि बॉलीवुड उसे इतनी जल्दी पूरा कर देगा। मुझे लगता है कि 'हाईवे' के साथ मेरे प्रयास रंग लाए और मैं यहां से वापस मुड़कर नहीं देखना चाहतीं।"
उन्होंने कहा, "मैं संगीतकार-गायक ए.आर. रहमान की धुनें सुनकर बड़ी हुई। उनकी धुनें शुरू से लेकर अब तक मेरे करियर के लिए एक सच्ची प्रेरणा रही हैं। मुझसे जब फिल्म में गाने के लिए पूछा गया तो मेरे लिए वह किसी रोमांचक पल से कम नहीं था।"
बॉलीवुड में जोनिता का करियर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के शीर्षक गीत से शुरू हुआ।
इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' में जोनिता ने 'कहां हूं मैं' और 'इंप्लॉसिव साइलेंस' गीत गाया है।
रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट अभिनीत 'हाईवे' 21 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है।
Thursday, February 06, 2014 15:06 IST