सौंदर्य ब्रांड 'लॉरियल पेरिस' का नया चेहरा बनीं बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ ने ब्रांड की हेयर केयर श्रृंखला लांच की। 'धूम 3' की अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने मंगलवार को यहां ब्रांड के तेल, शैम्पू की लांचिंग की।
एक बयान में कैटरीना ने कहा, "सिक्स ऑयल नॉरिश की लांचिंग करते हुए लॉरियल पेरिस के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करके मैं खुश हू। मुझे लगता है कि सिक्स ऑयल नरिश बालों की देखभाल के उत्पादों की शानदार श्रृंखला और पोषित बालों की जरूरत के लिए सच में काम कर सकती है।"
इससे पहले कैटरीना शीत पेय और रोमनाशक क्रीम ब्रांड का प्रचार कर चुकी हैं।
Thursday, February 06, 2014 15:09 IST