अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक्शन से लेकर समकालीन एवं विभिन्न शैलियों की फिल्में करने का प्रयास कर चुकी हैं। वह अब आत्माकथा पर आधारित फिल्म करना चाहती हैं। यहां बुधवार को जहांगीर आर्ट गैलरी में 26 वर्षीया ने सोनाक्षी ने कहा, "फिलहाल मैं आत्मकथा पर आधारित कोई फिल्म नहीं कर रही हूं, लेकिन अगर मौका मिले तो मैं एक अभिनेत्री का अभिनय करना पसंद करूंगी। फिर चाहे वह मधुबाला हो या मीना कुमारी। यह कोई ऐसा शख्स होना चाहिए जिसका बेहद शानदार करियर रहा हो।"
उन्होंने यहां कलाकार नीरज गोस्वामी की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
'दबंग' और 'राउडी राठौड़' सरीखी सफल फिल्में दे चुकीं सोनाक्षी फिलहाल 'एक्शन जैक्सन' और 'तेवर' की शूटिंग कर रही हैं।
वह 'अनजान' भी कर रही हैं। यह उनकी पहली तमिल फिल्म है।
तो यह है सोनाक्षी की इच्छा
Friday, February 07, 2014 20:24 IST


