अभिनेत्री मंदिरा बेदी मिठाइयों के प्रति प्रेम और वजन घटाने की इच्छा के बीच डोलती नजर आ रही हैं। चॉकलेट छोड़ने के बाद अब मंदिरा का दिल लाल मखमली केक पर आ गया है। वह कहती हैं कि यह केक उन्हें हरा देगा। मंदिरा ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "पहले चॉकलेट पर मन ललचाता था, जिसे मैंने बेमन से छोड़ दिया। अब मन लाल मखमली केक पर आ गया है जो कि मुझे करीब-करीब हरा देगा।"
मंदिरा हाल ही में टेलीविजन शो '24' में दिखी थीं। इस कार्यक्रम में उन्हें एजेंट के रूप में फिट रहने की जरूरत थी।
अब केक पर ललचाया मंदिरा का मन
Saturday, February 08, 2014 15:58 IST


