बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में शुक्रवार को अपनी फिल्म 'डेढ़ इश्किया' की विशेष स्क्रीनिंग में व्यस्त अभिनेत्री हुमा कुरैशी को फिल्म के बाकी कलाकारों की कमी खल रही है। फिल्म में माधुरी दीक्षित, दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी भी हैं। फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे हैं। हुमा ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "बर्लिन में 'डेढ़ इश्किया' की विशेष स्क्रीनिंग में कुछ घंटे बाकी हैं..माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, नासिर सर और फिल्म निर्देशक अभिषेक चौबे की कमी खल रही है।"
इस फिल्म से धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने बड़े पर्दे पर वापसी की। बाक्स ऑफिस पर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।
हुमा को 'डेढ़ इश्किया' टीम की कमी खली
Saturday, February 08, 2014 16:01 IST


