सोनम की फ़िल्म 'सांवरिया' में मेहमान भूमिका में नजर आने वाले सलमान खान, अब सोनम के साथ लीड रोल में रोमांस करते नजर आएंगे। यह सूरज बड़जात्या की फ़िल्म है जिसके लिए पहले दीपिका को प्रस्ताव दिया गया था।
राजश्री निर्माण के एक सूत्र का कहना है, "हम तारीखों पर काम कर रहे है... 99 प्रतिशत तारीख हीरोइन के नाम के साथ ही तय हो जाएगी। सबसे ज्यादा संभावना हैं कि फ़िल्म में सोनम ही अभिनय करेंगी। कहा जा रहा था कि पहले इस फ़िल्म के लिए दीपिका को प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन उनके पास तारीख ना होने से यह संभव नहीं हो पाया।
संभवना हैं कि फ़िल्म की शूटिंग जून में शुरू हो जाएंगी। हालाँकि सोनम और सलमान खान एक दूसरे से ज्यादा अंजान नहीं हैं क्योंकि सलमान ने इस से पहले भी संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'साँवरिया' में मेहमान भूमिका निभाई थी। जो रणबीर कपूर और सोनम कपूर के अभिनय वाली फ़िल्म थी और 2007 में आई थी।
Tuesday, February 11, 2014 14:56 IST