नवांगतुक को लेकर 100 करोड़ की फिल्म नहीं बना सकता : रोहित

Tuesday, February 11, 2014 15:00 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के सफलतम फिल्म निर्देशकों में से एक रोहित शेट्टी कहते हैं कि वह नवांगतुकों को लेकर फिल्म बनाने के बारे में उस वक्त सोचेंगे जब उनके पास सही पटकथा और पर्याप्त बजट होगा। रोहित को अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए जाना जाता है।

अपने एक दशक लंबे करियर में शेट्टी अब तक नौ फिल्में बना चुके हैं। उनकी फिल्मों में 'गोलमाल', 'सिंघम' और 'बोल बच्चन' शामिल हैं। उनकी पिछली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।

उनकी फिल्मों में अक्सर अजय देवगन, करीना कपूर, संजय दत्त और शाहरुख खान सरीखे सितारे होते हैं।

ऐसे में नवोदितों के साथ फिल्म बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "यह बजट पर निर्भर करता है। आप नवोदितों के साथ 100 करोड़ रुपये की फिल्म नहीं बना सकते। विशेषकर तब जब पैसा आपका नहीं हो।"

शेट्टी ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "मुझे अगर ऐसी पटकथा मिली जहां मुझे लगा कि नवांगतुक की जरूरत है और बजट कम है या जो भी है तो मैं यकीनन उन्हें लेकर फिल्म बनाऊंगा। लेकिन मुझे पहले पटकथा देखने की जरूरत है। मुझे यह महसूस होना चाहिए कि यह ठीक है और अब नवांगतुक को लेकर फिल्म बना सकता हूं।"

वह पिछले दस वर्षो से मारधाड़ से परिपूर्ण हास्य फिल्म शैली को अपनाए हुए हैं।

फिर चाहे उनकी 'गोलमाल' हो या 'सिंघम' हो या 'चेन्नई एक्सप्रेस'। ये सभी हास्य लेकिन साथ ही साथ मारधाड़ से भरी हुई हैं। शेट्टी का कहना है कि जब तक उन्हें महसूस नहीं होता कि अब कोई अन्य शैली अपनाई जाए तब तक ऐसी फिल्में बनाना जारी रखेंगे।

40 वर्षीय फिल्मनिर्देशक ने कहा, "मुझे अंदर से महसूस होना चाहिए। अगर यह भावना अंदर आई तो यकीनन में कुछ और करूंगा।"

क्या असफल होने का डर लगता है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "हां, मुझे नाकामयाबी से डर लगता है। आप जब एक फिल्म शुरू करते हैं तो यह डर हमेशा ही होता है और अंत तक रहता है।"

उन्होंने कहा, "आपको चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत होती है। उससे भी बढ़कर आपको सकारात्मक रवैये की जरूरत होती है।"

जुनूनी फिल्मकार शेट्टी टेलीविजन से भी जुड़े रहे हैं।

क्या करियर के शिखर पर पहुंच गए हैं?

जवाब में शेट्टी ने कहा, "मेरे ख्याल से लंबा रास्ता तय करना है। मैंने अब तक जो कुछ पाया है वह सफर का सिर्फ एक हिस्सा है।"
करीना कपूर का ग्रीक गेटअवे वायरल: छुट्टियों में 'लुंगी डांस' ने इंटरनेट पर मचाया धमाल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं, इस बार रेड कार्पेट पर

Saturday, July 19, 2025
क्या राघव चड्ढा को अपनी मूंछें मुंडवा लेनी चाहिए? परिणीति चोपड़ा के मज़ेदार जवाब ने इंटरनेट पर मचाई तबाही!

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक अप्रत्याशित सवाल

Saturday, July 19, 2025
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना शामिल; एक पुलिसवाले और अन्विता के खामोश प्रेमी की भूमिका निभाएंगे!

सोनी सब का आगामी पारिवारिक ड्रामा 'इत्ती सी खुशी' अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और सुम्बुल तौकीर खान (अन्विता दिवेकर के

Saturday, July 19, 2025
डिज़्नी की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'ट्रॉन: एरेस' का नया ट्रेलर जेफ़ ब्रिजेस की वापसी!

डिज़्नी ने ट्रॉन: एरेस का नया भाषाई ट्रेलर जारी किया है, जो अभूतपूर्व ट्रॉन फ्रैंचाइज़ी की बहुप्रतीक्षित तीसरी फ़िल्म है

Friday, July 18, 2025
ओटीटी रिलीज़ से पहले टीवी पर प्रीमियर के साथ 'कंगुवा' की महाकाव्य दुनिया देखने के लिए तैयार रहिये!

कंगुवा की शानदार दुनिया में कदम रखिए - पुनर्जन्म, बदले और सच्ची भावनाओं की एक गाथा - जहाँ आदिवासी कबीले, निडर

Friday, July 18, 2025