Bollywood News


ऋतिक ने 'शुद्धि' से हाथ वापस खींचे

ऋतिक ने 'शुद्धि' से हाथ वापस खींचे
अभिनेता ऋतिक रोशन अब करन मल्होत्रा की फिल्म 'शुद्धि' में काम नहीं करेंगे। हालांकि, वह कहते हैं कि उन्होंने इस फिल्मकार के साथ अन्य फिल्म में काम करने का निर्णय लिया है। 40 वर्षीया ऋतिक ने एक अधिकारिक बयान में कहा, "मैंने और करन मल्होत्रा ने महत्वाकांक्षी फिल्म 'शुद्धि' के लिए जुटने का निर्णय लिया था। लेकिन अब मैं 'शुद्धि' जैसे विषय से बंधकर नहीं रह सकता।"

दोनों इससे पूर्व 'अग्निपथ' में काम कर चुके हैं। यह फिल्म 1990 में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है। इसका निर्माण करन जौहर के बैनर धर्मा प्रोडेक्शन के तले हुआ। धर्मा प्रोडेक्शन अब 'शुद्धि' का निर्माण कर रहा है।

माना जा रहा है कि ऋतिक ने यह फिल्म स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते छोड़ी।

ऋतिक ने दोनों फिल्मकारों की आगामी फिल्म की कामयाबी की कामना की। वह आशा करते हैं कि फिल्म भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित होगी।

अभिनेता ने एक बयान में कहा, "मैंने 'अग्निपथ' में करन के साथ काम करके बतौर अभिनेता एक बेहतरीन अनुभव पाया। मुझे यकीन है कि जौहर और मल्होत्रा उससे भी आगे जाएंगे। मैं उन्हें शुभकामना देता हूं।"

End of content

No more pages to load