'सारांश', 'डैडी', 'डर', 'दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' सरीखी फिल्में देने वाले अनुपम ने कहा, "मैंने इसे उस तरह से तैयार नहीं किया। लेकिन संयोग से ऐसा हो रहा है कि एक के बाद एक मेरी पांच फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं।"
उन्होंने बताया, "7 मार्च को मेरी फिल्म 'टोटल सियापा' प्रदर्शित हो रही है। इसका निर्माण ई निवास ने किया है। इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि पहली बार मैं अपनी पत्नी किरन खेर संग इसमें काम कर रहा हूं।"
इस फिल्म के पीछे-पीछे ही अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'ओ तेरी' आएगी। यह 21 मार्च को प्रदर्शित होगी।
अनुपम ने कहा, "इसके अगले हफ्ते 28 मार्च को मेरे प्रिय मित्र सतीश कौशिक की फिल्म 'गैंग्स ऑफ घोस्ट्स' भी आ रही है। उसके बाद 4 अप्रैल को डेविड धवन द्वारा बनाई मेरी फिल्म प्रदर्शित होनी है। 'मैं तेरा हीरो' के प्रदर्शन के एक माह बाद हबीब फैजल की 'दावत-ए-इश्क' आएगी। तो देखिए हर तरह अनुपम खेर ही है।"
अभिनेता अपनी इतनी ज्यादा उपस्थिति से घबराते नहीं हैं।
अनुपम ने कहा, "मैं इससे पूर्व रंगमंच के जाम से गुजर चुका हूं। अभिनेता होने का एक फायदा यह है कि मैं जो हूं, मैं वही मार्च-अप्रैल और मई में आने वाली अगली पांच फिल्मों में नहीं रहूंगा।"
फिल्म प्रदर्शन की इस भीड़ में जब उनसे उनकी पसंदीदा फिल्में चुनने को कहा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने उन सभी का आनंद लिया। लेकिन हबीब फैजल, आदित्य रॉय कपूर और परिणीति संग 'दावत-ए-इश्क' में काम करने का अनुभव बेहद खास था।"
अनुपम ने कहा, "लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि प्रदर्शित होने जा रही फिल्मों में मेरी पसंदीदा फिल्में हैं। मुझे वे सभी अलग-अलग वजहों से पसंद र्आई।"