'गुलाब गैंग' के निर्देशक सौमिक सेन ने दिग्गज अभिनेता-गायक किशोर कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म की कहानी लिखी है। वह कहते हैं कि पटकथा लिखते समय उन्हें लगा कि मानो वही इसका निर्माण भी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर होंगे। फिल्म की पतवार अनुराग बासु संभालेंगे।
सेन ने आईएएनएस को बताया, "मैं किशोर कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म की पटकथा लिख चुका हूं। मैं दोस्तों के लिए फिल्में लिखता हूं। कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जिन्हें लिखते वक्त आपको अहसास होता है कि आप उनका निर्देशन करना चाहते हैं। मैं जब किशोर कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म लिख रहा था तो कुछ यही महसूस हुआ। मैंने अनुराग को इस बारे में बताया।"
वह हालांकि इस बात से खुश हैं कि उन्हें कम से कम फिल्म पटकथा लिखने का मौका मिला।
उन्होंने कहा, "अनुराग की समझ मुझसे कहीं ऊंची है। मुझे नहीं लगता कि और कोई इस किस्म की महत्वपूर्ण फिल्म लिखने के लिए मुझ पर भरोसा करेगा।"
इस बीच, सेन निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म 'गुलाब गैंग' के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म में माधुरी दीक्षित और जूही चावला हैं।
Thursday, February 13, 2014 17:16 IST