भोजपुरी ऐक्टर के मुताबिक डेजी शाह, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य , निदेशक वीके सिंह,रजनीश दुग्गल और फिल्म 'सोडा' से 18 अन्य क्रू मेंबर्स ने मिलकर उन्हें मारने की कोशिश की।उनकी कार को टक्कर मारी गई थी और वह मरते-मरते बचे थे।भोजपुरी ऐक्टर सत्येंद्र ने कहा, 'सोडा फिल्म में मैं और डेजी लीड रोल में थे और गणेश एक गाना कोरियाग्राफ कर रहे थे। कमालिस्तान स्टूडियो में शूटिंग के दो दिन बाद मुझे क्रू ने इस प्रॉजेक्ट से बाहर करने की कोशिश की। मुझे कहा गया कि डेजी किसी मशहूर ऐक्टर के साथ काम करना चाहती हैं और मुझे बाहर करना चाहती हैं।' सत्येंद्र ने सोडा के निर्देशक वी. के. सिंह समेत फिल्म की यूनिट के 18 लोगों पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
दरअसल, दिसंबर में हुए एक कार हादसे में सत्येंद्र बुरी तरह से घायल हो गए थे। उस वक्त पुलिस ने इसे एक्सिडेंट करार दिया था, लेकिन अब सत्येंद्र सिंह ने इसे हत्या की साजिश बताकर सनसनी फैला दी है। यूपी के कन्नौज के रहने वाले सत्येंद्र ने कहा कि पहले उन्हें भी लगा था कि यह एक्सिडेंट है, लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि उनकी कार को ओवरटेक कर रही कार के ड्राइवर ने उन्हें जान बूझकर धक्का मारा और वह ब्रिज से नीचे गिर गए। सत्येंद्र का दावा है कि फिल्म में काफी पैसा लगाने के बावजूद उन्हें से बाहर कर दिया गया।
इसके अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्या ने भी आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी शिकायत की कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, ऐक्ट्रेस डेजी शाह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग करीब डेढ़ साल पहले की थी। उन्होंने कहा कि फिल्म में उन्होंने महज एक 16 महीने पहले गाना किया है और वह इसके बारे में ज्यादा नहीं जानती हैं।