Bollywood News


सोनू के लिए महत्व नहीं रखता वैलेंटाइन-डे

सोनू के लिए महत्व नहीं रखता वैलेंटाइन-डे
गायक सोनू निगम भले ही वैलेंटाइन-डे पर डिजाइनर और आरजे मधुरिमा संग परिणय सूत्र में बंधे हों लेकिन वह कहते हैं कि उनके लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण नहीं है। सोनू-मधुरिमा वर्ष 2002 में वैलेंटाइन डे पर परिणय सूत्र में बंधे।

यहां एक रेडियो स्टेशन पर अपनी पत्नी संग वैलेंटाइन डे मनाने पहुंचे सोनू ने कहा, "मेरे लिए वैलेंटाइन डे उतना महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि हम उस संस्कृति से नहीं हैं जहां एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए वैलेंटाइन पर निर्भर रहना पड़ता हो।"

40 वर्षीया गायक 'संदेशे आते हैं' और 'कल हो ना हो' सरीखे सफल गीतों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, "हालांकि, यह एक इत्तेफाक है कि हमारी सगाई 14 फरवरी, 2002 और शादी 15 फरवरी को हुई। अन्यथा मेरे लिए वैलेंटाइन डे का बहुत अधिक महत्व नहीं है।"

End of content

No more pages to load