अभिनेता अमित सध 'गुड्ड रंगीला' में अब एक हरियाणवी किरदार निभाने जा रहे हैं। हालांकि, 'काय पो चे' अभिनेता अमित फिल्म में अरशद वारसी के साथ काम करने की बात सोचकर थोड़े डरे हुए हैं। अमित ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म में मेरे अधिकांश दृश्य अरशद के साथ होंगे। वह बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। वह जो करते हैं बड़ी सहजता और मजे से करते हैं इसलिए मुझे उनके साथ काम करने को लेकर थोड़ा डर लग रहा है। मैं थोड़ा घबराया हुआ हूं लेकिन उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित भी हूं।"
फिल्म की शूटिंग एक मार्च से शुरू होगी।
अमित अपनी भूमिका की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म के लिए पिछले दो सप्ताह में अत्यधिक कार्यशाला से होकर गुजरा हूं। मैं इस फिल्म में हरियाणवी किरदार निभा रहा हूं और इसलिए हरियाणवी सीख रहा हूं। यह पूरी तरह हिंदी फिल्म है, लेकिन इसके लिए सही जुबान और उच्चारण लाना होगा।"
सुभाष कपूर निर्देशित 'गुड्ड रंगीला' में अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी।
Saturday, February 15, 2014 17:46 IST