अभिनेत्री विद्या बालन ने उनके मां बनने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें परिवार बढ़ाने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। अपनी आगामी फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के प्रचार के दौरान शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उनसे इस बाबत पूछा गया तो विद्या ने कहा, "इंशाल्लाह, मैं एक दिन आपके सवाल का जवाब देने में समर्थ होउंगी , लेकिन फिलहाल मुझे कोई संभावना नहीं दिख रही है।"
विद्या ने दिसंबर 2012 में यूटीवी स्टूडियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की। उनकी गर्भावस्था की अफवाहें हाल ही में फैलीं।
फिलहाल उनका पूरा ध्यान 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के प्रचार पर है। इस फिल्म में फरहान अख्तर भी हैं। फिल्म 28 फरवरी को प्रदर्शित होनी है।
Sunday, February 16, 2014 17:41 IST