हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान एक सामाजिक कार्यकर्त्ता को सहायता के लिए किये गये वायदे को भूल गये हैं जिसमें उन्होंने प्रोफेसर से सामाजिक कार्यकर्ता बने संदीप देसाई को गरीब बच्चों के लिए बनाए जाने वाले स्कूल के लिए पैसा देने का वायदा किया था। लेकिन अब खबर हैं कि सलमान खान की एनजीओ ने संदीप से इस मामले में संपर्क कर लिया है।
देसाई ने कहा, "मुझे हाल ही में सलमान की एनजीओ ने हाल ही में संपर्क किया था, और वहाँ मैने अपने बनाये जाने वाले स्कूल की प्रस्तुति दी थी। अब वे इसकी देखभाल करेंगे और अगले हफ्ते इसमें शामिल हो जाएंगे।
वहीं इसके बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है, " एनजीओ जानना चाहती हैं कि दिए गये धन का कैसे प्रयोग किया जाएगा। और इसके लिए देसाई पहले ही अपनी योजना बता चुके है। अब इस से पहले कि एनजीओ कोई अगला कदम उठाए इस से पहले इसकी बारीकी से जांच पड़ताल की जाएगी।
Monday, February 17, 2014 17:08 IST