इमरान हाशमी ने काम से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया था और जिसका कारण था उनके चार वर्षीय बेटे अयान की ख़राब तबियत। जिसके लिए वह टोरंटो गये हुए थे, लेकिन अब इमरान सिर्फ मुंबई ही वापिस नहीं लौट आए हैं बल्कि उन्होंने अपनी फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
फिलहाल वह विक्रम भट्ट की फ़िल्म 'मि. एक्स' के लिए रविवार को शूटिंग पर लौटे है। इस बारे में भट्ट कहते है कि इमरान काफी मजबूत इंसान है, और वह इस मजबूती को बना कर भी रखते है। अयान अब बिलकुल ठीक है।
'मि. एक्स' नानाभाई भट्ट की 'श्री एक्स' फ़िल्म का रीमेक है, जिसमें अशोक कुमार ने अभिनय किया था। इस फ़िल्म में इमरान हाशमी के साथ 'इश्क़' फ़िल्म की अभिनेत्री आमरा दस्तूर को कास्ट किया गया है।
Monday, February 17, 2014 17:11 IST