अभिनेत्री श्रुति हासन अपनी आगामी फिल्म 'गब्बर' की शूटिंग के लिए पुणे में हैं। श्रुति ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "अभी तक का सबसे लंबा दिन! आखिरकार 'गब्बर' की शूटिंग के लिए पुणे आ गई। हाय! मुझे घर की मेरी प्यारी सफेद चादरें कितनी पसंद हैं।
'गब्बर' तमिल की अतिसफल फिल्म 'रमण' का हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन क्रिश कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार और आर. माधवन भी हैं।
Monday, February 17, 2014 17:15 IST