फ़िल्म 'हाइवे' के एक गाने में जब आलिया अपने बालों को व्यवस्थित करती हैं तो उनकी गर्दन पर एक टैटू दिखाई देता है। इसके बारे में उनका कहना है कि यह एक परमानेंट टैटू नहीं हैं और इस समय मैं यह भी नहीं बता सकती कि यह किस लिए है, लेकिन यह फ़िल्म 'हाइवे' का हिस्सा नहीं है।
फिल्मों में अपने करियर के दौरान ही आलिया काफी डिजाइनर लिबास में दिखाई देने लगी हैं, हालाँकि फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' में भी उन्होंने काफी डिजाइनर कपडे पहने है। इस बारे में आलिया कहती हैं कि मैंने डिजाइनर कपड़ों और मेकअप को हाथ से जाने नहीं दिया। मैंने डिजाइनर कपड़ों को पहनने का आनन्द उठाया। लेकिन अब मेरे लिए वक़्त है, जब मैं सिर्फ पायजामा ही पहनना चाहती थी और अगली फ़िल्म में उन्होंने यही पहना है। साथ ही वह यह भी कहती हैं कि वह नहीं देखना चाहती थी कि फ़िल्म के दृश्यों में वह कैसी दिख रही है। नहीं तो मुझे स्क्रीन पर मोटी और भद्दी दिखने की चिंता होना शुरू हो जाती।
अपनी पहली ही फ़िल्म में एक, घमंडी और अमीर किशोरी का किरदार निभाने से लेकर अब वह फ़िल्म 'हाइवे' में सड़क के किनारे सोना, पेड़ पर चढ़ने और ट्रक पर सवारी करने जैसे किरदार निभाती दिखेंगी। आलिया कहती हैं कि लोग मेरी मानसिक उम्र 30 के करीब बताते है लेकिन वास्तव में मैं अभी बहुत छोटी हूँ। इसीलिए मेरे लिए 'हाइवे' के लिए शूट करना एक नई खोज जैसा था। इस दौरान मैंने अपने अंदर एक नये इंसान को पाया क्योंकि जिन भावों से मैं गुजरी हूँ इस से पहले मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था।
वह आगे कहती है, कि उनके पिता महेश भट्ट ने पहले ही इन बदलावों के लिए भविष्यवाणी कर दी थी। उन्हें पूरा विश्ववास हैं कि यह फ़िल्म जरुर चलेगी और मेरे करियर के लिए एक बदलाव होगी। जिसमें से आधा तो हो चुका है, और बाकी करियर के बारे में थोड़ी देर में देखने को मिलेगा।
अगर आलिया के करियर की बात आती है तो वह यह भी स्वीकार करती हैं कि वह योजनाएं नहीं बनाती। वह कहती हैं कि मैं कोशिश करती हूँ कि इतना ज्यादा हिसाब-किताब ना करूँ। क्योंकि इससे फ़िल्म का मनोरंजन और सहजता ख़त्म हो जाती है।
'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' के बाद आलिया कहती हैं कि वह इसके अलावा और भी उच्च विद्यालय फिल्म आसानी से कर सकती है। "मुझे लगता है कि 'हाइवे' से मुझे एक मौका मिला हैं और मैंने इसे स्वीकार भी किया है। यह मेरे लिए फिल्म के भेष में एक आशीर्वाद था।"
आलिया खुलासा करती हैं, "उन्होंने फ़िल्म के इस भाग के लिए मेरा नाम रहमान सर को सुझाया, जहाँ वीरा को गाना गाना है। और उन्होंने अचानक से मिले इस गायकी (सोहा साहा) के अवसर का भरपूर आनंद उठाया है। वह कहती हैं कि मैं गायक के शुरू में ही मेरे नाम का प्रयोग करना मुझे बहुत अच्छा लगा है। वह दोबारा से याद करती हुई जोर से हंसती हैं और कहती हैं कि हो सकता है कि वह मानसिक तौर पर 30 की हो लेकिन उम्र के हिसाब से अभी सिर्फ 20 की ही है।