प्रसिद्ध भारतीय पाश्र्व गायिका सुनिधि चौहान 22 फरवरी को आयोजित होने वाले त्रिनिदाद और टोबैगो कार्निवल में प्रस्तुति देंगी। यह जानकारी आयोजकों ने दी।
रैंडी ग्लासगो प्रोडेक्शंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रैंडी ग्लासगो ने बताया कि चट्नी ब्रास कार्निवल सैन फर्नाडो के ग्युआराकारा पार्क में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि यहां सुनिधि चौहान अपनी मंडली के साथ प्रस्तुति देंगी।
दो दिवसीय कार्निवल के दौरान शीर्ष स्थानीय बैंड दिल-ए-नादान, कर्मा, बीएमईआरजेड, मेलो बग, 3 वेनी और डी रामप्रसाद इंडियन आर्ट भी प्रस्तुति देंगे।
ग्लासगो ने कहा कि बीते वर्षो में चट्नी ब्रास को जापान, स्पेन, हॉलैंड, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका के अलावा कैरेबियाई देशों से प्रशंसक मिले हैं।
सुनिधि उर्दू, उड़िया, पंजाबी, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, भोजपुरी, बांग्ला, असमिया, गुजराती और नेपाली फिल्मों के लिए गीत गा चुकी हैं।
13 लाख की आबादी वाले त्रिनिदाद और टोबैगो में 44 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं। ये वे लोग हैं जिनके पूर्वज 1845 और 1917 के दौरान देश में गन्ने की खेती के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार से यहां आ गए।
Tuesday, February 18, 2014 18:15 IST