सुपरस्टार शाहरुख खान अपने टेंपटेशन रीलोडेड टूर के लिए कुआलालंपुर गए हुए थे। वहां प्रशंसकों से मिले प्यार से वह अभिभूत हो गए। किंग खान हाल में फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सेट पर चोटिल हो गए थे। उन्होंने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मलेशिया तुम्हें मेरी कमी खलेगी। चोट के बावजूद यह दो दिन मेरे सर्वश्रेष्ठ दिन थे। प्यार ने इसे संभव बनाया। तुम्हारा शुक्रिया।"
उनकी पूर्व सह-अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और रानी मुखर्जी, गायक अरिजीत सिंह और रैपर-संगीतकार यो यो हनी सिंह ने भी टेंपटेशन रीलोडेड 2014 संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।
Tuesday, February 18, 2014 18:15 IST