इन दिनों शाहिद कपूर और आदित्य रॉय कपूर अपनी-अपनी फिल्मों 'हैदर' और 'दावत-ए-इश्क' में व्यस्त है। और अलग-अलग शैली की इन फिल्मों की समानता बेहद आश्चर्यजनक है। दोनों के ही इन फिल्मों में ना सिर्फ नाम एक हैं बल्कि दोनों ने बाल भी एक ही अंदाज में कटवाए है।
शाहिद और आदित्य दोनों के ही फ़िल्म में नाम 'हैदर' है। एक सूत्र के अनुसार, "शाहिद और आदित्य की आगामी फ़िल्म में दोनों का एक ही नाम है। और इसके अलावा दोनों ने अपना बाल भी एक ही तरीके से कटवाएं है। यह एक बेहद मजेदार संयोग है, कि दोनों कि फ़िल्में अलग-अलग शैली की है, लेकिन फिर भी दोनों इतनी समानताए है।
शाहिद कपूर की फ़िल्म 'हैदर' शेक्सपियर के 'हेमलेट' से प्रभावित है, जिसका निर्देशन विशाल भरद्वाज कर रहे है। वहीं आदित्य की फ़िल्म 'दावत-ए-इश्क' इस साल रिलीज होने वाली आदित्य की पहली फ़िल्म होगी जिसका निर्देशन हबीब फैज़ल कर रहे है, और इस फ़िल्म की शूटिंग हैदराबाद और लखनऊ में की जा रही है।
Tuesday, February 18, 2014 18:18 IST