हाल ही में सलमान खान ने फ़िल्म 'किक' की शूटिंग के दौरन ना सिर्फ जैकलिन फर्नांडिस का हेयर स्टाइल और मेक अप बदलवाया बल्कि वे शूट भी दोबारा करवाए जिनहें जैकलिन पहले ही कर चुकी थी।
सूत्रों का कहना है, "जैकलिन, जो इस फ़िल्म में सलमान के साथ मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा रही है ने सलमान के आने से पहले ही कुछ सीन शूट कर लिए थे। लेकिन जैसे ही सलमान वहाँ पहुंचे और उन्होंने जैकलिन का हेयरस्टाइल देखा तो वह नाराज हो गये। इसके बाद सलमान ने ये हेयरस्टाइल बदलने के लिए कहा। जिसके बाद जैकलिन के हेयरस्टाइलिस्ट ने उनका मेकअप और हेयरस्टाइल दोबारा से करना शुरू कर दिया। इसके बाद इस गाने को दोबारा से शूट करना पड़ा।
एक सूत्र के अनुसार, "ऐसा लगता है कि ये पहली बार नहीं हो रहा है जब सलमान खान ने ऐसा पहली बार किया हो। बल्कि इसके अलावा भी उन्होंने फ़िल्म 'जय हो' के दौरान भी सलमान ने डेजी के हेयर स्टाइल में काफी रूचि दिखाई थी। और उसके भी कुछ दृस्य़ दोबारा से शूट करवाए थे।
जब इस बारे में साजिद नाडियावाला से जानकारी के लिए संपर्क साधा गया तो उन्होंने इसे हँसते हुए टाल दिया।
सल्लू भाई को नहीं भाया जैकलिन का हेयरस्टाइल
Wednesday, February 19, 2014 17:52 IST


