इतनी ख़बरों और जद्दोजहद के बाद आखिरकार, बिपाशा बासु ने यह स्वीकार कर ही लिया है कि वह और हरमन बावेजा एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं और वह एक प्रेमी जोड़ा है।
वह कहती है, "मैं अपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत ही अच्छी जगह पर हूँ, और यह बहुत ही अच्छा होगा कि अगर लोग इसके बारे में अटकले लगाने के बजाय इसका सम्मान करे। मैं उन लोगों के लिए जिन्हें मैं बहुत प्रेम करती हूँ बहुत सुरक्षात्मक हूँ....इसीलिए इसमें मेरी चुप्पी ही सही तरीका है। सभी को इतने प्रेम और ध्यान देने के लिए धन्यवाद! धन्य महसूस कर रही हूँ। सीधे तौर पर कह रही हूँ ! हाँ हरमन और मैं जोड़े है। आखिरकार मैं ऐसे इंसान से मिल चुकी हूँ जो मुझसे कहीं अच्छा इंसान है।"
हालाँकि बिपाशा ने अब से पहले अपने और हरमन के बारे में उठने वाली ख़बरों पर हमेशा चुप्पी ही साध कर रखी थी। वहीं जब हालिया एक इवेंट में भी उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने इसके बारे में मुस्कुराते हुए चुप्पी साध ली थी।
इससे पहले भी इसी इवेंट में बिपाशा ने कहा था, "मैं प्रस्ताव के लिए इंतजार कर रही हूँ" इसके बाद उन्होंने कहा मैं कि मैं यूएस में होने वाले आईफा समारोह में अकेले ही परफॉर्म कर रही होउंगी इसीलिए मैं एक योग्य साथी की तलाश कर रही हूँ।
Wednesday, February 19, 2014 18:02 IST