इम्तिआज अली के खास दोस्त और उनके पसंदीदा अभिनेता रणबीर कपूर उनकी आगामी फ़िल्म 'हाइवे' से बहुत प्रभावित है और वह इसे लेकर इम्ति याज और आलिया से बात करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। इसीलिए वह एक टीवी चैनल के लिए इम्तियाज और आलिया से बातचीत में व्यस्त दिखे।
रणबीर कपूर इम्तियाज अली की अंतिम फ़िल्म 'रॉकस्टार' में मुख्य किरदार निभाया था और अब वह उनकी अगली फ़िल्म में भी काम करने जा रहे है।
रणबीर को हाल ही में 'हाइवे' का एक शुरुआती कट देखा हैं और उन्हें यह फ़िल्म बहुत पसंद हैं जिसके चलते वह इसे फ़िल्म के बारे में इम्तियाज और आलिया से बात करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते। वह हाल ही में मुंबई में पहुंचे है और इसके बाद तीनों ट्रक के आस पास पहुंचे और इसके बारे में बातचीत की।
Thursday, February 20, 2014 19:07 IST