सलमान खान नए नए कलाकारों को मौका देने के लिए जाने जाते है और इसमें वह लोकप्रियता भी पा चुके है। ऐसे ही चेहरों में से इंडस्ट्री को एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री कैट देने वाले सलमान अब उनकी बहन को भी अभिनय में मौका दे रहे है।
कैट की बहन इसाबेल कैफ जिस फ़िल्म से अभिनय में कदम रख रही है उसका नाम है 'डॉ कैबी', जिसमें वह कुणाल नैयर के साथ दिखेगी।इस फ़िल्म की शूटिंग टोरंटो में चल रही है। इस फ़िल्म के सलमान खान सह-निर्माता है।
अब कैट की बहन की जिम्मेारी सलमान के कंधों पर
Friday, February 21, 2014 17:45 IST
