Bollywood News


भूषण ​और दिव्या ​ने दुबई में मनाई शादी की सालगिरह

भूषण ​और दिव्या ​ने दुबई में मनाई शादी की सालगिरह
​भूषण कुमार और दिव्या खोसला दोनों ही फ़िल्म इंडस्ट्री से ताल्लुख रखते है। जहाँ ​भूषण कुमार ​ ​संगीत और फिल्म निर्माता है। वहीँ दिव्या खोसला भी अभिनेत्री और निर्माता-निर्देशिका है। और दोनों ने हाल ही में दुबई में अपनी शादी की सालगिरह मनाई है।



​फ़िल्म 'यारियां' के बाद से ख़बरों में आई अभिनेत्री और निर्देशिका दिव्या कहती है, " ​हम चाहते है कि हमारी शादी एक निजी मामला हो।" ​​ ​ और दिव्या खोसला कुमार​ ने इस बार 13 फरवरी को दुबई में अपनी शादी की नौवी सालगिरह मनाई।

End of content

No more pages to load