अभिनेता सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस 'बीइंग फ़िल्मी' अब नितिन कक्कड़ की फ़िल्म 'फिल्मिस्तान ' को प्रस्तुत करने जा रहा है। यह फ़िल्म इस से पहले सर्किट समारोह में वाहवाही भी लूट चुकी है। इसके साथ ही नीतिक कक्क्ड़ की यह फ़िल्म ऐसी फ़िल्म होगी जिसकी प्रस्तुति सलमान का प्रोडक्शन हाउस करेगा।
2012 अप्रैल में, बीकानेर और राजस्थान में शूट हुई इस फ़िल्म का 17वां प्रीमियर अक्टूबर में बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा।
यहाँ तक कि फ़िल्म को उत्सव में एक विशेष जूरी मेंशन से भी नवाजा गया था। साथ ही इसे पिछले साल केरल और जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बेहतरीन निर्देशक का पुरुष्कार भी मिला था।
मजेदार बात ये है कि फ़िल्म के डायलॉग लेखक शारिब हाशमी, भी इस फ़िल्म में मुख्य अभिनेता थे। फ़िल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, "'यूटीवी' पिछले साल से ही फ़िल्म निर्माताओं के साथ संपर्क में रहा है और उन्होंने जनवरी में सहयोग की घोषणा भी की है। इसके अलावा सलमान खान के गृह-निर्माण के साथ भी बात चल रही है लेकिन यह डील अभी बाकी है।
यह फ़िल्म एक महत्वाकांक्षी भारतीय अभिनेता की कहानी बताती है। जिसका अपहरण हो जाता है, और फिर राष्ट्रीय पाकिस्तानी से मुलाकात होती है। जो पायरेटेड हिंदी फिल्मों की तस्करी करता है। यह फ़िल्म दर्शको तक हास्य के तार के साथ जुड़ता है। यह कहा जाता है कि श्रीनगर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, यूटीवी एक फ़िल्म निर्माण के तौर पर अब इस फ़िल्म को उपग्रह चित्रों द्वारा प्रस्तुत करेगा।
इस बारे में निर्देशक नितिन कक्क्ड़ कहते हैं, "फिलहाल हम बातचीत की प्रक्रिया से गुजर रहे है। ज्यादातर संभावना है कि सलमान खान के 'बीइंग फ़िल्मी' और 'यूटीवी' जल्द ही मेरी फ़िल्म को प्रस्तुत कर रहा होगा।"
ज्ञात हो तो 2011 में पहले भी सलमान खान विकास बहल की फ़िल्म 'चिल्लर पार्टी' के लिए सहायक भूमिका निभाई थी।
Saturday, February 22, 2014 15:43 IST