देश में फिल्मी सितारों की जिंदगियों में तांकझांक और उनके बारे में लिखे जाने की घटनाओं में तेजी आ रही है, कई कलाकार जहां इससे परेशान रहते हैं, वहीं अभिनेत्री करिश्मा कपूर इसे करियर का हिस्सा मानती हैं। 'टाइमलेस ऑस्टन' पुस्तक की लांचिंग के दौरान शुक्रवार को जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मानती हैं कि चर्चित हस्तियों की निजी जिंदगी सार्वजनिक होनी चाहिए, उन्होंने कहा, "हर हस्ती लोगों की नजरों में रहती है। अगर उनके बारे में कुछ लिखा जाता है, यह जीवन और करियर का हिस्सा है और बतौर चर्चित हस्ती हमें इसे इसी रूप में लेना होता है।"
2012 में फिल्म 'डेंजरस इश्क' से आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आईं करिश्मा फिलहाल किसी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं।
Sunday, February 23, 2014 17:29 IST