संजय दत्त इन दिनों पैरोल पर बाहर है और वह अपने इस समय का सही उपयोग कर रहे है। कहा जा रहा है कि उन्होंने रोहित शेट्टी, राजकुमार हिरानी और प्रभुदेवा से उनके गृह-निर्माण में काम करने के लिए बात की है और उन्होंने इसके लिए हाँ भी कर दी है। लेकिन अभी ये प्रोजेक्ट्स कुछ समय देर से सही शुरू होंगे।
एक सूत्र के अनुसार, "रोहित शेट्टी अब संजय दत्त के गृह-निर्माण में एक फ़िल्म का निर्माण करेंगे और जिसकी शूटिंग 2016 में शुरू होगी। अभी तक इस फ़िल्म के बारे में कुछ भी तय नहीं किया गया है। फिर चाहे वह फ़िल्म की शैली की बात हो और या स्टार कास्ट की। इस फ़िल्म से पहले निर्माण गृह प्रभुदेवा के साथ एक फ़िल्म की शुरुआत करेगा। जिसकी शुरुआत अगले साल शुरू होगी। फ़िल्म के बारे में बाकी साडी योजनाओं का खुलासा बाद में किया जाएगा।"
अभी तक संजय दत्त का निर्माण गृह फ़िल्म 'हसमुख पिघल गया' में व्यस्त था और अब इसका काम पूरा हो चुका है। इस फ़िल्म से सेजल शाह एक निर्देशक के तौर पर शुरुआत कर रहे है।
इस बारे में अच्छी जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, "वहीं अभिनेता से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि प्रभु देवा जिन्होंने 'आर..राजकुमार' और राउडी राठौर जैसी मनोरंजक फ़िल्म दी है। वह पहलेसंजय दत्त की के गृह-निर्माण के साथ जुड़ चुके है। जिसके लिए मान्यता उनसे मिली थी और उन्होंने ही प्रभु देवा के साथ डील की थी।"
Monday, February 24, 2014 17:04 IST