Bollywood News


संजय को बार ​-बार पैरोल दिये जाने पर केंद्र ने ​मांगी रिपोर्ट

संजय को बार ​-बार पैरोल दिये जाने पर केंद्र ने ​मांगी रिपोर्ट
​बॉलीवुड के खलनायक इन दिनों यरवाडा जेल में, ​1993 के ​मुंबई के श्रृंखलाबद्ध विस्फो​टो के ​मामले में छह वर्ष ​के लिए ​कारावास ​ पर है। लेकिन हालियां खबरों के अनुसार उन्हें बार-बार पैरोल मिलने पर केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है।​ ​​​

​ ​जिसमें गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से स्पष्ट करने ​के लिए कहा है कि वह 54 वर्षीय बालीवुड अभिनेता को जेल जाने के एक वर्ष से कम अवधि में तीन बार पैरोल प्रदान कर विशेष सुविधा क्यों प्रदान की गई?​ ​​​

​ वह पूर्व में 18 महीने जेल में रह चुके हैं और 18 मई 2013 को ​मुंबई की एक अदालत के समक्ष शेष अवधि के कारावास की सजा पूरी करने के लिए आत्मसमर्पण किया था।​ ​ ​इसके बाद से महाराष्ट्र सरकार संजय दत्त को तीन बार पैरोल प्रदान कर चुकी है।

End of content

No more pages to load