इमरान हाशमी जिनका चार साल का बेटा अयान किडनी ट्यूमर से गुजर रहा है, और अभी भी वह कनाडा में इलाज के लिए है। लेकिन बावजूद इसके इमरान अपने कार्य से जुड़े वायदों को पूरा करने में जुटे है। वह इन दिनों विक्रम भट्ट की फ़िल्म 'मि. एक्स' की शूटिंग में व्यस्त है।
हाशमी हाल ही में, कनाडा से वापिस आए है, और जिसके बाद उन्होंने इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू की है। इसके अलावा यूटीवी निर्माण गृह भी इमरान को लेकर बना रहे फ़िल्म 'शातिर' से उन्हें ब्रेक देना चाहते थे ताकि वह जाकर अपने बेटे से मिल सके। लेकिन इमरान ने इस प्रस्ताव को लेने से मना कर दिया। उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग को जारी रखने के लिए कह दिया।
एक सूत्र के अनुसार, "अभिनेता ने यह सुनिश्चित किया कि उनकी आगामी फ़िल्म 'मि. एक्स' के निर्माता, उनकी निजी समस्याओं के
के कारणों की जिम्मेदारी अपने सिर नहीं लेना चाहते। ज्ञात हो तो इमरान 18 जनवरी को 'मि. एक्स' के शूट के लिए साउथ अफ्रीका चले गये थे। लेकिन जब उनके बेटे को जाँच में केंसर की पुष्टि हुई तो उन्होंने इस ट्रिप को रद्द कर दिया। इसके बाद उन्होंने निर्माताओं को यह सूचना दी और इस शूट को अफ्रीका के बजाय मुंबई में ही करने का निवेदन किया।
Tuesday, February 25, 2014 17:44 IST