इम्तियाज अली की फिल्म, आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा अभिनीत 'हाइवे' ने पहले हफ्ते के अंत में 14 करोड़ का व्यापार कर लिया है। वहीं अली अब्बास जफर की फ़िल्म 'गुंडे' 82 करोड़ पर है।
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श का कहना है, "देश भर के महानगरों में उच्च-अंत-मल्टीप्लेक्स का उद्देश्य रखा गया था। जिसके उद्देश तक 'हाइवे' पहले ही पहुंच चुकी है। यूटीवी ने फ़िल्म को 800 सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की योजना बनाई गई थी। "वहीं दूसरी और अली अब्बास जफर की फ़िल्म 'गुंडे' ने 82 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।"
इसकी जानकारी देते हुए तरण आदर्श कहते है, " फ़िल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता को देखते हुए इसकी अंतराष्ट्रीय तौर पर 100 करोड़ का आंकड़ा छुने की आशा की गई थी।"
वहीं प्रदर्शक प्रदर्शकों को यकीन है कि 'हाइवे' दर्शकों को खींचने में कामयाब रहेगी। राजेश थडानी कहते हैं, " 'हाइवे' ने धीमी शुरुआत की थी लेकिन यह हफ्ते के अंत में उभार पर आ गई है। इम्तियाज की दूसरी फिल्मों की तरह ही इसका उद्देश भी चयनित दर्शक है ना कि कमर्शियल। इसके पहले हफ्ते में 20-22 करोड़ कमाने की उम्मीद है।"
फ़िल्म के वितरक कहते है कि 'हाइवे' के लिए मौखिक प्रचार ने काम किया है। सिनेमैक्स सिनेमाज के अध्यक्ष संजय डालिया कहते है,
"शुक्रवार के बजाय सोमवार को हमारे थियेटर में फ़िल्म के लिए उछाल देखने को मिला है। साथ ही फ़िल्म की साकारत्मक समीक्षा ने भी इसके आंकड़ों में बढ़ोतरी की है। हो सकता है कि यह आगे भी अच्छा व्यापार करती रहे लेकिन यह तो आने वाले हफ़्तों में ही पता चलेगा।
Tuesday, February 25, 2014 17:45 IST