अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने आलिया भट्ट की फिल्म 'हाईवे' देखी। वह कहती हैं कि आलिया फिल्मोद्योग में खूब नाम कमाएंगी। आलिया ने वर्ष 1999 में 'संघर्ष' फिल्म में प्रीति के बचपन की भूमिका निभाई थी। प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे 'संघर्ष' के सेट पर मेरी भूमिका निभाने वाली छोटी प्यारी सी आलिया याद है। वह अब तक की सबसे बड़ी अभिनेत्री बनेंगी।"
'हाईवे' के बारे में अभिनेत्री ने कहा, "रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट के बेहतरीन अभिनय के लिए 'हाईवे' जरूर देखें। जाहिर तौर से इम्तियाज की सर्वश्रेष्ठ और सच्ची फिल्म है। इसे देखना मत भूलिए।"
Wednesday, February 26, 2014 18:50 IST