अगर आप अभिनेता रणवीर सिंह के दीवाने हैं तो आपके पास न केवल उनसे मिलने बल्कि अप्रैल में फ्लोरिडा की टैंपा खाड़ी में होने जा रहे इंटरनेशल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड एंड अवार्ड्स में नृत्य करने का मौका है। टाटा मोर्ट्स ने गुरुवार को आईफा के सहयोग से अपने टाटा जेस्ट उत्पाद के प्रचार के लिए 'जेस्ट फॉर स्टारडम' प्रतियोगिता की घोषणा की। यह प्रतियोगिता दुनियाभर के प्रशंसकों को 'बैंड बाजा बारात' के अभिनेता रणवीर सिंह के साथ आईफा के मंच पर जाने का अवसर देगी।
एक विज्ञप्ति में कहा गया, "हमारा मानना है कि 'जेस्ट फॉर स्टारडम' प्रतियोगिता भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों को उनके प्रिय सितारों के साथ आईफा मंच पर नृत्य करने और उनके सपने सच करने का मौका देगी।"
सबसे ज्यादा वोट पाने वाले यूजर को 23-26 अप्रैल को आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड्स में रणवीर के साथ प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा।
Friday, February 28, 2014 18:09 IST