सीबीएफसी से एक सूत्र का कहना है,"जब उन्होंने हमें गाने के लिए प्रस्ताव भेजा। तो हमने उन्हें बेहद सीधे शब्दों में जवाब दिया कि यह गाना केवल वयस्कों के देखने के लये ही पंजीकृत कराया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें त्वचा का दिखावा बहुत किया गया है, और इसमें कैमरा सनी पर ही घूमता रहता है। इसलिए हमें सनी को इसमें धुंधला करने के लिए कह दिया गया है।"
ऐसा लगता है जैसे सीबीएफसी की मांग पर फ़िल्म निर्माताओं ने ऐसा ही किया है। सूत्रों का इस बारे में कहना ये है कि सीबीएफसी ने अब इस गाने को यू/ए प्रमाण पत्र दे दिया है।
वहीं यूनिट से जुड़े दूसरे सूत्र का कहना यह है कि दर्शक गाने का साफ़ वरजन ऑनलाइन देख सकते है। "उन्हें सनी के दृहस्यों को धुंधला किया है लेकिन यह सिर्फ टीवी के लिए ही किया गया है। वहीं इंडस्ट्री एक एक अंदरूनी सूत्र का कहना है कि टीवी पर ऐसे दृश्य दिखाना आम बात हो गई है।
वहीं एक और सूत्र के अनुसार, "आज की शीर्ष अभिनेत्रिया भी फिल्मों में दिखावा कर रही है। एक हालिया फ़िल्म भी इसी चीज को लेकर चर्चा में थी। लेकिन सनी को उनकी पहली पहचान के चलते ही निशाने पर रखा जा रहा है।"