अभिनेत्री आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर ने शुक्रवार को उनकी आगामी फिल्म '2 स्टेट्स' का ट्रेलर लांच किया। फिल्म मशहूर भारतीय लेखक चेतन भगत के उपन्यास '2 स्टेट्स : द स्टोरी ऑफ माय मैरिज' से प्रेरित है। फिल्म की कहानी एक ऐसे पंजाबी लड़के के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे तमिलनाडु की लड़की से प्यार हो जाता है।
फिल्म की पहली झलकी यहां एक कार्यक्रम में जारी की गई। ट्रेलर में फिल्म के गंभीर पलों के साथ कुछ मौज-मस्ती भी दिखती है। अभिषेक वर्मन निर्देशित और करन जौहर के धर्मा प्रोडेक्शंस और साजिद नडियावाला के नडियावाला ग्रैंडसन एंटरटेंमेंट की सह-प्रस्तुति को लेकर आलिया और अर्जुन खुश हैं।
मौके पर अर्जुन ने पत्रकारों को बताया, "मेरे लिए फिल्म में होना एक सपने के सच होने जैसा है। '2 स्टेट्स' में मुझे लेने के लिए मैं करन जौहर, साजिद नडियावाला और चेतन भगत का शुक्रगुजार हूं।"
'हाईवे' से तारीफें बंटोर रहीं आलिया ने कहा, "स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग के दौरान में '2 स्टेट्स' उपन्यास पढ़ रही थी। कभी नहीं सोचा था कि इस पर एक फिल्म बनेगी। मुझे अनन्या का किरदार बहुत पसंद आया।"
फिल्म 18 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।
Saturday, March 01, 2014 19:23 IST