अभिनेत्री प्रीति जिंटा अमेरिका जाकर स्प्रिंग चैरिटी बॉल में शिरकत करने को लेकर खुश हैं। स्प्रिंग चैरिटी बॉल 2014 एक मार्च को कैलिफोर्निया, अमेरिका में शुरु हुआ था, रविवार को इसका समापन होना है।
प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, "अमेरिका के लिए हमेशा उत्साहित रहती हूं यहां तक कि फ्लाइट हमेशा लंबी लगती है। उम्मीद करती हूं कि स्प्रिंग चैरिटी बॉल खत्म होने से पहले पहुंचूंगी।"
39 वर्र्षीया प्रीति ने पहलीे लिखा था कि वह हवाई यात्रा के कारण थकान महसूस कर रही हैं।
उन्होंने लिखा "कैलिफोर्निया में उतर चुकी हूंं ओर तेजी बारिश हो रही है। अब एसफएओ में हू और हवाई यात्रा से पूरी तरह थक चुकी हूं।"
प्रीति बड़े पर्दे पर आखिरी बार अपने खुद के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' में नजर आईं थीं।
Monday, March 03, 2014 19:45 IST