Bollywood News


सोनम पर टिकी हर किसी की नजर

सोनम पर टिकी हर किसी की नजर
फैशन आयकन सोनम कपूर ने अपनी ड्रेसेज को लेकर अचानक से रंग बदला है। सोनम का लुक अब ज्यादातर चर्चा में रहता है। उनका हालिया फ़ोटो शूट, आने वाली फ़िल्म में बिकिनी पहनना। इन सब चीजों से तो सोनम ने सबको चौंका दिया है। लेकिन एक बार फिर से सोनम ने सबको चौंका दिया है।

दरअसल एक पार्टी में, सभी की आँखे सोनम पर थी। सोनम महानगर एक एक होटल में एक चैनल द्वारा मेजबानी किये जा रहे शो में भाग लेने गई थी। जिसमें उन्होंने एक पारदर्शी ड्रेस पहनी हुई थी जिसे देखकर सभी की नजरे सोनम पर थमी हुई थी।

End of content

No more pages to load