फैशन आयकन सोनम कपूर ने अपनी ड्रेसेज को लेकर अचानक से रंग बदला है। सोनम का लुक अब ज्यादातर चर्चा में रहता है। उनका हालिया फ़ोटो शूट, आने वाली फ़िल्म में बिकिनी पहनना। इन सब चीजों से तो सोनम ने सबको चौंका दिया है। लेकिन एक बार फिर से सोनम ने सबको चौंका दिया है।
दरअसल एक पार्टी में, सभी की आँखे सोनम पर थी। सोनम महानगर एक एक होटल में एक चैनल द्वारा मेजबानी किये जा रहे शो में भाग लेने गई थी। जिसमें उन्होंने एक पारदर्शी ड्रेस पहनी हुई थी जिसे देखकर सभी की नजरे सोनम पर थमी हुई थी।
Monday, March 03, 2014 20:01 IST